मिजोरम में कोविड-19 से पांच और लोग संक्रमित, संक्रमितों की कुल संख्या 4,204 हुई

By भाषा | Updated: December 31, 2020 10:44 IST2020-12-31T10:44:06+5:302020-12-31T10:44:06+5:30

Five more people infected with Kovid-19 in Mizoram, total number of infected reached 4,204 | मिजोरम में कोविड-19 से पांच और लोग संक्रमित, संक्रमितों की कुल संख्या 4,204 हुई

मिजोरम में कोविड-19 से पांच और लोग संक्रमित, संक्रमितों की कुल संख्या 4,204 हुई

आइजोल, 31 दिसंबर मिजोरम में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 4,204 हो गई। नए संक्रमित मरीजों में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से तीन मामले आइजोल जिले से सामने आए हैं जबकि दो मामले लुंगलेई जिले से हैं। चार मरीजों ने हाल में यात्रा की थी। हालांकि इन सभी में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।

राज्य में अभी 105 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 4,091 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और आठ लोगों की मौत हो चुकी है। यहां संक्रमण के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 97.37 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five more people infected with Kovid-19 in Mizoram, total number of infected reached 4,204

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे