फरीदाबाद में कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत, 263 नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: December 2, 2020 18:15 IST2020-12-02T18:15:21+5:302020-12-02T18:15:21+5:30

Five more patients died due to Kovid-19 in Faridabad, 263 new cases reported | फरीदाबाद में कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत, 263 नए मामले सामने आए

फरीदाबाद में कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत, 263 नए मामले सामने आए

फरीदाबाद, दो दिसम्बर हरियाणा के फरीदाबाद में बीते 24 घंटों में कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत हो गई जबकि इसी दौरान संक्रमण के 263 नए मामले भी सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उप-सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने आज बताया कि महामारी से बीते 24 घंटों में पांच और मरीजों की मौत के बाद जिले में इस बीमारी से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 350 हो गया। उन्होंने कहा कि संक्रमण के 263 नए मामलों के सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 41,145 हो गया।

उन्होंने कहा कि जिले में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद 687 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अब यहां स्वस्थ होने की दर 92.8 प्रतिशत हो गई है।

उन्होंने बताया कि अब तक 38 हजार 163 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 384 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five more patients died due to Kovid-19 in Faridabad, 263 new cases reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे