पंजाब के नवांशहर में सरकारी विद्यालय के पांच और बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: February 3, 2021 16:45 IST2021-02-03T16:45:18+5:302021-02-03T16:45:18+5:30

पंजाब के नवांशहर में सरकारी विद्यालय के पांच और बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित
नवांशहर (पंजाब), तीन फरवरी नवांशहर के एक सरकारी विद्यालय के पांच और बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 19 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जिला महामारीविद जगदीप सिंह ने बताया कि मंगलवार को नवांशहर तहसील के सालोह में गवर्नमेंट हाई स्कूल के 110 विद्यार्थियों के नमूने लिए गए थे, जिनमें से पांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। यहां जांच के लिए और नमूने लिए जा रहे हैं। मंगलवार को ही सरकारी विद्यालय के 14 विद्यार्थियों और तीन शिक्षकों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इस विद्यालय में कुल 350 विद्यार्थी हैं। इसे अभी बंद कर दिया गया है।
सिंह ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो स्वास्थ्य विभाग निकट के हिलाला के गवर्नमेंट सीनियर स्कूल के विद्यार्थियों के नमूने भी जांच के लिए ले सकता है क्योंकि यहां 11वीं और 12वीं के कई विद्यार्थी सालोह गांव से आते हैं।
महामारी के मद्देनजर लागू लॉकडाउन की वजह से करीब नौ महीने बाद राज्य में विद्यालयों को जनवरी में खोला गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।