दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत मिले, पुलिस पता लगा रही मौत का कारण

By भाषा | Published: February 12, 2020 10:25 PM2020-02-12T22:25:22+5:302020-02-12T22:25:22+5:30

पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजकर 16 मिनट पर पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया तो पांच लोगों के शव बरामद हुए ।

Five members of same family found dead in Bhajanpura area of Delhi | दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत मिले, पुलिस पता लगा रही मौत का कारण

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बुधवार सुबह एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाये गये हैं। मृतकों की पहचान ई-रिक्शा चालक शंभू चौधरी (43) उनकी पत्नी सुनीता (37) बेटों शिवम (17), सचिन (14) तथा बेटी कोमल (12) के रूप में हुई है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बुधवार सुबह एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाये गये हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान ई-रिक्शा चालक शंभू चौधरी (43) उनकी पत्नी सुनीता (37) बेटों शिवम (17), सचिन (14) तथा बेटी कोमल (12) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजकर 16 मिनट पर पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया तो पांच लोगों के शव बरामद हुए ।

उन्होंने बताया कि खराब हालत में पहुंच चुके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के संयुक्त आयुक्त (पूर्व) आलोक कुमार ने कहा, ''अभी मौत का कारण बताना जल्दबाजी होगी। शव बहुत ही खराब हालत में मिले हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत का पता चल पाएगा।''

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) वेद प्रकाश सूर्य ने कहा कि फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है जोकि मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने कहा, ''हम शंभू का मोबाइल फोन बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं। परिवार में मोबाइल इस्तेमाल करने वाला वह अकेला व्यक्ति था। हमें घर से कोई हथियार नहीं मिला है।''

सूर्य ने कहा, ''घर की तलाशी ली जा चुकी है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। मामला संवेदनशील है, इसलिये हम धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने जा रहे हैं।''

उन्होंने बताया कि मौके से कोई नोट भी बरामद नहीं हुआ है । डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि शंभू चौधरी बीते पांच महीने से किराये के मकान में रह रहा था। वह बिहार के सुपौल जिले का रहने वाला था। 

Web Title: Five members of same family found dead in Bhajanpura area of Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे