बेंगलुरू, 27 दिसंबर चित्रदुर्ग में रविवार को एक एसयूवी और राज्य परिवहन निगम की बस के बीच टक्कर में एसयूवी सवार एक महिला सहित पांच मजदूरों की मौत हो गई तथा 16 अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसयूवी में सवार 22 लोगों में एक मजदूर सुरक्षित बच गया और उसे कोई चोट नहीं आई है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि हादसे के समय बस यहां से लिंगासुगुर जा रही थी जबकि एसयूवी बेंगलुरू की तरफ आ रही थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।