केरल में कार और लॉरी की टक्कर में पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: June 21, 2021 13:34 IST2021-06-21T13:34:53+5:302021-06-21T13:34:53+5:30

Five killed in car-lorry collision in Kerala | केरल में कार और लॉरी की टक्कर में पांच लोगों की मौत

केरल में कार और लॉरी की टक्कर में पांच लोगों की मौत

कोझिकोड (केरल), 21 जून केरल में कोझिकोड-पलक्कड़ राजमार्ग पर सोमवार की सुबह एक कार और लॉरी के बीच टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने मृतकों की पहचान नजीर, सुबैर, मोहम्मद जहीर, असैनार और ताहिर के रूप में की है। सभी पलक्कड़ जिले के रहने वाले थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना रमनट्टुकारा के पुलिंजोड में हुई। सभी की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि एक मोड़ पर कार और सीमेंट से लदी लॉरी के बीच टक्कर हो गई जिसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। सूत्रों ने बताया, हालांकि हादसा कैसे हुआ इसकी पुष्टि की जा रही है क्योंकि दुर्घटना के समय वहां भारी बारिश हुई थी।

पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त कार से शव निकाले और उन्हें कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five killed in car-lorry collision in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे