छत्तीसगढ़ के पांच जिलाधिकारी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कोविड-19 समीक्षा बैठक में शामिल हुए

By भाषा | Updated: May 20, 2021 19:10 IST2021-05-20T19:10:48+5:302021-05-20T19:10:48+5:30

Five District Magistrates of Chhattisgarh attended the Kovid-19 review meeting chaired by the Prime Minister | छत्तीसगढ़ के पांच जिलाधिकारी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कोविड-19 समीक्षा बैठक में शामिल हुए

छत्तीसगढ़ के पांच जिलाधिकारी प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कोविड-19 समीक्षा बैठक में शामिल हुए

रायपुर, 20 मई छत्तीसगढ़ के पांच जिलों के जिलाधिकारी कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हुई बैठक में शामिल हुए।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी रायपुर से इस बैठक में शामिल हुए।

जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया कि जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर के जिलाधिकारी उस बैठक में शामिल हुए जिसमें में प्रधानमंत्री ने हालात का जायजा लिया। ये पांचों जिले छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित हैं। इस बैठक में 11 राज्यों के 60 जिलों के जिलाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री से संवाद करते हुए जांजगीर-चांपा के जिलाधिकारी यशवंत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार जिले के सबसे अधिक संक्रमित इलाकों की पहचान की गई है और टीकाकरण के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले के 31 गांवों के 90 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण हो चुका है जबकि जिले में सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जिनमें से 85 प्रतिशत को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

कुमार ने बताया कि जिले में संक्रमण दर 30 प्रतिशत से कम होकर 14 प्रतिशत हो गई है और जल्द ही इसमें 10 प्रतिशत और कमी आने की उम्मीद है।

संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने जिलाधिकारी से ऐसे गांवों के बारे में जानना चाहा जहां पर कोविड-19 का एक भी मामला नहीं आया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अभी इस बारे में सटीक जानकारी उनके पास नहीं है लेकिन ऐसे कई गांव हैं।

प्रधानमंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि ऐसे कोविड-19 मुक्त गांवों का आंकड़ा जुटाना चाहिए और ऐसे गांवों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five District Magistrates of Chhattisgarh attended the Kovid-19 review meeting chaired by the Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे