ठळक मुद्दे झारखंड के गढ़वा जिले के पासवान गांव के पास एक ट्रक और वाहन की भीषण टक्कर हो गई इस हादसे में भाजपा विधायक के भतीजे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
झारखंड के गढ़वा जिले के पासवान गांव के पास रविवार को एक ट्रक और वाहन की भीषण टक्कर हुई जिसमें वाहन में सवार भाजपा विधायक के भतीजे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
रमुना पुलिस थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर सुबह करीब 5 बजे हुई। मृतकों में से एक, प्रशांत सिंह, भाजपा विधायक भानु प्रताप साही का भतीजा था।
साही ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा है और विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत इस सीट पर शनिवार को मतदान हुआ है। प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज के रहने वाले सिंह और उनके चार दोस्त जिले के बंशीधर नगर जा रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।