दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 7, 2021 23:17 IST2021-02-07T23:17:52+5:302021-02-07T23:17:52+5:30

Five arrested for running a sex racket at a Divyang Training Center | दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार

भुवनेश्वर, सात फरवरी यहां के पलसपल्ली इलाके में एक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और दो महिलाओं सहित पांच लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि इसके साथ इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त यू एस दास ने बताया कि दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र के सचिव को मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर नामित किया गया है।

पिछले महीने यह मामला तब प्रकाश में आया था जब सोशल मीडिया पर अनैतिक गतिविधियों की वीडियो क्लीप वायरल हुई थी।

राज्य के दिव्यांगजन आयोग ने आरोपों का स्वत: संज्ञान लेते हुए इसकी जांच शुरू की थी।

इस सिलसिले में यहां के एयरफील्ड थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five arrested for running a sex racket at a Divyang Training Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे