अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अचानक आए तूफान के कारण पांच विमान क्षतिग्रस्त

By भाषा | Updated: June 17, 2021 19:06 IST2021-06-17T19:06:26+5:302021-06-17T19:06:26+5:30

Five aircraft damaged due to sudden storm at Ahmedabad airport | अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अचानक आए तूफान के कारण पांच विमान क्षतिग्रस्त

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अचानक आए तूफान के कारण पांच विमान क्षतिग्रस्त

नयी दिल्ली, 17 जून अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अचानक आए तूफान के कारण विमानन कंपनी इंडिगो और गो फर्स्ट के कुल पांच विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विमानन उद्योग के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम आए तूफान के कारण इंडिगो के तीन विमान जिनकी पंजीकरण संख्या वीटी-आईवीओ, वीटी-आईटीडी और वीटी-आईवीक्यू है, क्षतिग्रस्त हुए हैं। गो फर्स्ट के दो विमान जिनकी पंजीकरण संख्या वीटी-डब्ल्यूजीवी और वीटी-डब्ल्यूजेजी है, भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इंडिगो ने इस मामले पर एक बयान में कहा, "अहमदाबाद हवाई अड्डे पर कल शाम अत्यधिक तेज़ हवाओं के साथ एक अप्रत्याशित तूफान आया। इसके कारण हवाई अड्डे पर खड़े हुए कंपनी के विमानों के अलावा कई एयरलाइंस के विमान क्षतिग्रस्त हुए। "

इंडिगो ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए विमानों के कुछ हिस्सों को बदला जाएगा। आवश्यक मरम्मत कार्य के बाद विमान परिचालन में लाये जाएंगे। गो फर्स्ट ने इस मामले को लेकर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five aircraft damaged due to sudden storm at Ahmedabad airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे