Pahalgam Terror Attack Video: पर्यटकों की भीड़, अचानक चली गोलियां और सब खत्म...; आतंकी हमले के कुछ मिनट पहले का वीडियो आया सामने

By अंजली चौहान | Updated: April 24, 2025 09:24 IST2025-04-24T09:15:23+5:302025-04-24T09:24:47+5:30

Pahalgam Terror Attack Video: यह हमला बैसरन में हुआ, जो पहलगाम से तीन मील (5 किमी) दूर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है।

First Visual Of Pahalgam Terror Attack Videos shots were fired Screaming | Pahalgam Terror Attack Video: पर्यटकों की भीड़, अचानक चली गोलियां और सब खत्म...; आतंकी हमले के कुछ मिनट पहले का वीडियो आया सामने

Pahalgam Terror Attack Video: पर्यटकों की भीड़, अचानक चली गोलियां और सब खत्म...; आतंकी हमले के कुछ मिनट पहले का वीडियो आया सामने

Pahalgam Terror Attack Video: दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। बैसरन घाटी के पर्यटक स्थल पर हुए इस हमले का एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें घटना को सिलसिलेवार तरीके से देखा जा सकता है। हालिया वीडियो घटना से कुछ समय पहले का है जिसमें कैसे हमला हुआ और सब खत्म हो गया ये देखा जा सकता है। 

सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए, जिसमें दिखाया गया कि जब आतंकवादियों ने उन आगंतुकों पर गोलियां चलाईं जो अपने परिवार और दोस्तों के साथ सुरम्य परिदृश्य का आनंद ले रहे थे। एक वीडियो में हमले के सटीक क्षण को कैद किया गया है।

वीडियो में गोलियों की आवाज और दहशत में पर्यटकों की चीखें सुनी जा सकती हैं। अपने पति मंजूनाथ को खोने वाली पल्लवी ने बताया कि वह और उसका 18 वर्षीय बेटा दोनों ही आतंकवादी से भिड़ गए और मंजूनाथ के साथ मारे जाने की गुहार लगाई। हालांकि, आतंकवादी ने कथित तौर पर उससे कहा कि वह उसे नहीं मारेगा, ताकि वह हमले के बारे में पीएम मोदी को बता सके।

मीडिया से बात करते हुए पल्लवी ने कहा, "हम पहलगाम में हैं और मेरे पति की मौत मेरे सामने ही हुई। मैं न तो रो सकती थी और न ही कुछ प्रतिक्रिया दे सकती थी -- मैं यह भी नहीं समझ पा रही थी कि अभी क्या हुआ है। मैं अपने पति मंजूनाथ और अपने बेटे अभिजय के साथ कर्नाटक के शिवमोगा से यहां आई थी।" 

उन्होंने कहा, "मेरे साथ मेरा कार ड्राइवर था, जो एक अच्छा इंसान है। उसने मुझे बताया कि हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। तीन अन्य लोग, जो लगातार "बिस्मिल्लाह" कहते रहे, ने हमें सुरक्षित जगह पर पहुंचने में मदद की। मैं चाहती हूं कि मेरे पति का शव हवाई मार्ग से लाया जाए। हम तीनों को एक साथ लौटना चाहिए।"


दरअसल, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े तीन से चार आतंकवादियों के एक समूह ने घटनास्थल में प्रवेश किया और पर्यटकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मेरे पति की हत्या के बाद मैंने एक आतंकवादी का सामना किया और कहा, 'मेरे पति को मारा है न, मुझे भी मार दो।' मेरे बेटे ने भी उसका सामना किया और कहा, 'कुत्ते, मेरे पापा को मारा, हमें भी मार डालो।'

इस घटना के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपराधियों को "न्याय के कटघरे में लाया जाएगा"। मोदी ने एक्स पर एक बयान में लिखा, "आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।"

Web Title: First Visual Of Pahalgam Terror Attack Videos shots were fired Screaming

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे