लाइव न्यूज़ :

अयोध्या के लिए 30 दिसंबर को दिल्ली से एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली उड़ान, 16 जनवरी से शुरू होगी दैनिक सेवा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: December 20, 2023 16:07 IST

अयोध्या को देश के सभी हिस्सों से जोड़ने और आवागमन की सुविधा को आसान बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं। एयर इंडिया 30 दिसंबर को दिल्ली से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान संचालित करेगी।

Open in App
ठळक मुद्देउद्घाटन उड़ान IX 2789 30 दिसंबर को सुबह 11 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगीदोपहर 12:20 बजे अयोध्या में उतरेगीअयोध्या से, IX 1769 दोपहर 12:50 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी

लखनऊ: भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। बस और ट्रेन जैसे साधनों के बाद अब आप हवाई मार्ग से भी अयोध्या जा सकते हैं। एयर इंडिया 30 दिसंबर को दिल्ली से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान संचालित करेगी।  यह पहली बार होगा कि अयोध्या के लिए हवाई यात्रा की जा सकेगी। इसके बाद 16 जनवरी 2024 से दैनिक सीधी उड़ानें शुरू होंगी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस संबंध में बुधवार, 20 दिसंबर को एक विज्ञप्ति जारी की। इसमें कहा गया है कि उद्घाटन उड़ान IX 2789 30 दिसंबर को सुबह 11 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेगी और दोपहर 12:20 बजे अयोध्या में उतरेगी। अयोध्या से, IX 1769 दोपहर 12:50 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी और 2:10 बजे पहुंचेगी।

बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रतिदिन 300 से अधिक उड़ानें संचालित करती है। इसके पास 59 विमानों का बेड़ा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि  हम अयोध्या के अपेक्षित विकास को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस हवाई अड्डे के खुलने के तुरंत बाद अयोध्या से परिचालन शुरू करने के लिए उत्साहित है। यह देश भर के टियर 2 और टियर 3 शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। 

अयोध्या को देश के सभी हिस्सों से जोड़ने और आवागमन की सुविधा को आसान बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं। अयोध्या के रेलवे स्टेशन को भी विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। राम मंदिर का उद्धाटन 22 जनवरी को है। 22 जनवरी के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है इसलिए  प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।

भारतीय रेलवे ने  राम मंदिर के उद्घाटन के पहले 100 दिनों के आसपास देश के विभिन्न हिस्सों से अयोध्या तक 1,000 से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इन ट्रेनों का संचालन भव्य उद्घाटन समारोह से कुछ दिन पहले 19 जनवरी से शुरू होगा ताकि तीर्थयात्री पवित्र शहर में आ सकें और वापस जा सकें। ये ट्रेनें अयोध्या को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू सहित सभी क्षेत्रों और विभिन्न शहरों से जोड़ेंगी। अयोध्या में लगभग 50,000 लोगों की दैनिक उपस्थिति को संभालने की क्षमता वाला पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन 15 जनवरी तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। 

टॅग्स :अयोध्याएयर इंडियादिल्लीउत्तर प्रदेशराम मंदिर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतहवाई यात्रियों की परेशानियों का जिम्मेदार कौन?

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश