पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन का पहला मामला, सात साल के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि

By भाषा | Updated: December 15, 2021 19:00 IST2021-12-15T19:00:51+5:302021-12-15T19:00:51+5:30

First case of Omicron in West Bengal, confirmed infection in seven year old child | पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन का पहला मामला, सात साल के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि

पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन का पहला मामला, सात साल के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि

कोलकाता, 15 दिसंबर पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आया और प्रदेश के मुर्शिदाबाद जिले में सात साल के बच्चे में इसकी पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि यह बच्चा अबू धाबी से हैदराबाद होते हुए पश्चिम बंगाल लौटा है। वह कोलकाता हवाईअड्डे से मालदा अपने रिश्तेदार के यहां गया था।

उन्होंने बताया, ''लड़का अपने माता-पिता के साथ अबू धाबी से हैदराबाद गया, जहां वह जांच में ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया। उसने हैदराबाद शहर में प्रवेश नहीं किया था। वह 11 दिसंबर को कोलकाता लौट आया।’’

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''राज्य के स्वास्थ्य विभाग को बुधवार सुबह ही हैदराबाद के अधिकारियों द्वारा उसकी ओमीक्रोन रिपोर्ट के बारे में सतर्क कर दिया गया था।'' उन्होंने कहा कि सात-वर्षीय बच्चे को मालदा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले, अधिकारी ने कहा था कि मुर्शिदाबाद के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चे के माता-पिता को पृथकवास में रखा गया है और उनके संपर्क में आने वालों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, ''विमान में उसके साथ यात्रा करने वाले लोगों को ट्रैक करना आसान काम नहीं होगा। लेकिन इसे करना ही होगा। यह आश्चर्य की बात है कि कोविड-19 जांच में संक्रमित किये जाने के बावजूद, उसे अपने माता-पिता के साथ यात्रा करने की अनुमति कैसे दी गई। उसकी जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट अभी भी लंबित थी।''

यह पूछे जाने पर कि क्या एक बार फिर जांच की जाएगी, अधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

उन्होंने कहा, ''हालांकि, हम निश्चित रूप से लड़के के संपर्क में आने वालों के नमूनों की जांच करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First case of Omicron in West Bengal, confirmed infection in seven year old child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे