हिमाचल प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आ चुका है: स्वास्थ्य सचिव
By भाषा | Updated: December 26, 2021 16:52 IST2021-12-26T16:52:08+5:302021-12-26T16:52:08+5:30

हिमाचल प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आ चुका है: स्वास्थ्य सचिव
शिमला, 26 दिसंबर हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आ चुका है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को मंडी जिले में 45 वर्षीय एक महिला ओमीक्रोन से संक्रमित पाई गई थी। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उसकी आरटी-पीसीआर जांच की गई थी।
अवस्थी ने बताया कि महिला तीन दिसंबर को कनाडा से भारत लौटी थी और 14 दिन तक उसे गृह पृथकवास में रखा गया था।
अवस्थी ने कहा कि वह संक्रमण से उबर चुकी है और 24 दिसंबर को उसकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।