फिरोजाबाद : मंदिर में चोरी, साधु का शव भी मिला

By भाषा | Published: February 12, 2021 02:59 PM2021-02-12T14:59:17+5:302021-02-12T14:59:17+5:30

Firozabad: theft in temple, body of monk also found | फिरोजाबाद : मंदिर में चोरी, साधु का शव भी मिला

फिरोजाबाद : मंदिर में चोरी, साधु का शव भी मिला

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), 12 फरवरी नगर के थाना कोतवाली उत्तर में स्थित गोपाल आश्रम मंदिर से बृहस्पतिवार देर रात अज्ञात चोरों ने गुल्लक में रखी नकदी चुरा ली।

सूचना मिलने पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो मंदिर परिसर में बने एक कमरे में वर्षों से रह रहे साधु का शव भी मिला।

पुलिस अधीक्षक नगर एमसी मिश्रा ने बताया कि गोपाल आश्रम मंदिर की गुल्लक से अज्ञात चोर हजारों रुपए की नकदी चुरा ले गए। मंदिर परिसर में सीसीटीवी ना होने के कारण आसपास लगे कैमरों से पड़ताल की जा रही है। पड़ोस में लगे सीसीटीवी के फुटेज में दो नकाबपोश युवक दिख रहे हैं, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की पड़ताल के दौरान मंदिर के एक कमरे से 70 वर्षीय साधु दीनदयाल का शव मिला है। वहां पीने के लिए दूध रखा हुआ है, पुलिस पहली नजर में इसे बीमारी और उम्र के कारण हुई मौत मान रही है।

अधिकारी ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Firozabad: theft in temple, body of monk also found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे