जामिया में गोलीबारी, चिदंबरम का ट्वीट, दिल्ली पुलिस आयुक्त का सेवा विस्तार समझ के बाहर

By भाषा | Published: January 31, 2020 01:54 PM2020-01-31T13:54:48+5:302020-01-31T13:54:48+5:30

चिदंबरम ने साथ ही पूछा कि गुरुवार में जामिया परिसर के निकट हुई गोलीबारी के मामले में किसको निलंबित किया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली के पुलिस आयुक्त के कार्यकाल को उसी दिन बढ़ाना, जिस दिन पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में गोलीबारी की गई...समझ से परे और निंदनीय है।’’

Firing in Jamia, Chidambaram's tweet, service extension of Delhi Police Commissioner incomprehensible | जामिया में गोलीबारी, चिदंबरम का ट्वीट, दिल्ली पुलिस आयुक्त का सेवा विस्तार समझ के बाहर

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस संबंध में लिखे गए पत्र के बाद चुनाव आयोग ने यह मंजूरी प्रदान की। 

Highlightsउन्होंने कहा, ‘‘एक को तो सेवा विस्तार मिला लेकिन कल हुई दु:खद गोलीबारी के लिए किसको निलंबित किया गया।’’दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की थी।

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने अनेक पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के बीच एक युवक के गोलियां चलाने से जामिया के एक छात्र के घायल होने की घटना के दिन ही दिल्ली पुलिस आयुक्त अमुल्य पटनायक के कार्यकाल को बढ़ाने के फैसले को शुक्रवार को समझ के बाहर करार दिया।

चिदंबरम ने साथ ही पूछा कि गुरुवार में जामिया परिसर के निकट हुई गोलीबारी के मामले में किसको निलंबित किया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली के पुलिस आयुक्त के कार्यकाल को उसी दिन बढ़ाना, जिस दिन पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में गोलीबारी की गई...समझ से परे और निंदनीय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक को तो सेवा विस्तार मिला लेकिन कल हुई दु:खद गोलीबारी के लिए किसको निलंबित किया गया।’’ चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस संबंध में लिखे गए पत्र के बाद चुनाव आयोग ने यह मंजूरी प्रदान की। 

Web Title: Firing in Jamia, Chidambaram's tweet, service extension of Delhi Police Commissioner incomprehensible

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे