दिलशाद गार्डन में स्टेशनरी गोदाम में लगी आग
By भाषा | Updated: April 8, 2021 11:08 IST2021-04-08T11:08:23+5:302021-04-08T11:08:23+5:30

दिलशाद गार्डन में स्टेशनरी गोदाम में लगी आग
नयी दिल्ली, आठ अप्रैल दिल्ली के दिलशाद गार्डन औद्योगिक इलाके में बृहस्पतिवार की सुबह चार मंजिला इमारत में एक स्टेशनरी गोदाम में आग लग गई।
दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘दिलशाद गार्डन औद्योगिक इलाके में चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित स्टेशनरी गोदाम में आग लग गई। अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है।’’
उन्होंने बताया कि दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।