दिल्ली के ओखला फेज दो में लगी आग, 40 झुग्गियां जलकर खाक

By भाषा | Updated: February 7, 2021 15:00 IST2021-02-07T15:00:01+5:302021-02-07T15:00:01+5:30

Fire in Okhla Phase II of Delhi, burning 40 slums | दिल्ली के ओखला फेज दो में लगी आग, 40 झुग्गियां जलकर खाक

दिल्ली के ओखला फेज दो में लगी आग, 40 झुग्गियां जलकर खाक

नयी दिल्ली, सात फरवरी दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला फेज दो में हरिकेश नगर मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार देर रात आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 40 झोपड़ियां और छह पशु जल गए।

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि यह मध्यम श्रेणी की आग थी और इसकी सूचना शनिवार देर रात दो बजकर 23 मिनट पर मिली।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके पीड़ितों के प्रति चिंता व्यक्त की और प्रभावितों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ओखला में आग लगने की घटना से चिंतित हूं। मैं दमकल विभाग और जिला प्रशासन के संपर्क में हूं। लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है।’’

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग पहले कपड़ों की कतरन में लगी, जो बाद में झुग्गियों में फैल गई। वहां पर खड़ा एक ट्रक भी इसकी चपेट में आ गया।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

दिल्ली दमकल सेवा के अनुसार, दमकल की कुल 26 गाड़ियों को तैनात किया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in Okhla Phase II of Delhi, burning 40 slums

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे