मुंबई में बहुमंजिला इमारत में आग, दो की मौत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 14, 2018 07:21 AM2018-11-14T07:21:55+5:302018-11-14T07:21:55+5:30

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस इमारत का निर्माण एक झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण परियोजना के तहत किया गया है.

Fire in Multistory Building in Mumbai, two dead | मुंबई में बहुमंजिला इमारत में आग, दो की मौत

मुंबई में बहुमंजिला इमारत में आग, दो की मौत

मुंबई, 14 नवंबर: मुंबई के उपनगरीय अंधेरी इलाके में वीरा देसाई रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आज शाम भीषण आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. दमकल विभाग के प्रमुख पी.एस. राहंगडाले ने बताया कि ट्रांसकोन इमारत की 10वीं और 11वीं मंजिल पर रात 8:20 बजे आग लग गई. उन्होंने कहा, ''फ्लैट नंबर 1001 में तीन लोग फंसे थे, जिन्हें निकाल लिया गया है. लेकिन, फ्लैट के हॉल में दो जले हुए शव मिले हैं.

मृतकों की पहचान होनी बाकी है.'' आग पर काबू पा लिया गया है. आग बुझाने के लिए दमकल के पांच वाहन और चार बड़े टैंकर लगाए गए थे. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस इमारत का निर्माण एक झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण परियोजना के तहत किया गया है.

Web Title: Fire in Multistory Building in Mumbai, two dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे