मुम्बई के एक गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: November 17, 2020 11:07 AM2020-11-17T11:07:23+5:302020-11-17T11:07:23+5:30

Fire in a Mumbai warehouse, no casualties | मुम्बई के एक गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुम्बई के एक गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुम्बई, 17 नवम्बर मुम्बई के साकी नाका इलाके स्थित एक गोदाम में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई, हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि गोदाम में सुबह करीब पौने नौ बजे आग लगी, जहां बोरे रखे हुए थे। आग बाद में नजदीकी पूर्वी उपनगर स्थित झुग्गी-बस्ती के कुछ अस्थायी मकानों में भी फैल गई।

दमकल विभाग ने इसे ‘दूसरी श्रेणी’ (भीषण) की आग बताया है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की नौ गाड़ियां, छह ‘जेटी’ और पानी के दो टैंकर के अलावा एक एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद है।

नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’’

उन्होंने बताया कि आग झुग्गी-बस्ती के कुछ अस्थायी मकानों में भी फैल गई और उस पर काबू पाने का काम जारी है।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in a Mumbai warehouse, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे