दिल्ली के युसूफ सराय में एक अतिथि गृह में लगी आग, कोई घायल नहीं

By भाषा | Updated: January 25, 2021 12:27 IST2021-01-25T12:27:46+5:302021-01-25T12:27:46+5:30

Fire in a guest house at Yusuf Sarai in Delhi, no one injured | दिल्ली के युसूफ सराय में एक अतिथि गृह में लगी आग, कोई घायल नहीं

दिल्ली के युसूफ सराय में एक अतिथि गृह में लगी आग, कोई घायल नहीं

नयी दिल्ली, 25 जनवरी दिल्ली के यूसुफ सराय में स्थित एक अतिथि गृह में सोमवार सुबह दूसरी मंजिल पर दो एलपीजी सिलिंडरों में विस्फोट के बाद आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजकर 55 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद दमकल के तीन वाहन घटनास्थल पर भेजे गए और आधे घंटे के भीतर आग को बुझा लिया गया।

इस घटना में किसी के घायल होने या झुलसने की खबर नहीं है।

पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार क्षेत्र में एक इमारत की चौथी मंजिल पर भी आग लगने की खबर सामने आई है। रविवार देर रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल के सात वाहन घटना स्थल पर भेजे गए थे और करीब दो बजकर 10 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो लोगों को यहां से निकालकर सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire in a guest house at Yusuf Sarai in Delhi, no one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे