राजधानी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार (14 जनवरी) देर रात एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी है। आग पर काबू पाने के लिए 26 दमकल की गाड़ियां लगाई गई हैं और लगातार आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग इतनी भीषण है कि बिल्डिंग गिरने का भी खतरा है।
बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री में आग लगी है जूते-चप्पलों की है। वहीं, अभी तक आग लगने का पता नहीं चल सका है। इस अग्निकांड में लाखों रुपए का माल खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी के मुताबिक, यहां आग रसोई गैस लीक होने की वजह से लगी थी।