महाराष्ट्रः भिवंडी के गणेश कंपाउंड स्थित तेल गोदाम में लगी भीषण आग, 6 दमकल गाड़ियां तैनात
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 2, 2018 05:41 IST2018-04-02T05:41:14+5:302018-04-02T05:41:14+5:30
अधिकारियों का कहना है कि आज दोपहर या शाम से पहले आग पर पूरी तरह से काबू पाना संभव नहीं है।

महाराष्ट्रः भिवंडी के गणेश कंपाउंड स्थित तेल गोदाम में लगी भीषण आग, 6 दमकल गाड़ियां तैनात
मुंबई, 2 अप्रैल: भिवंडी के गुंदावली इलाके में स्थित गणेश कंपाउंड के तेल गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर 6 दमकल गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आज दोपहर या शाम से पहले आग पर पूरी तरह से काबू पाना संभव नहीं है।
Latest #visuals: Fire broke out at an oil godown at Ganesh Compound in Bhiwandi's Gundavali, six fire tenders present on the spot; fire officer says 'fire will be completely doused only by afternoon or evening, not before that' #Maharashtrapic.twitter.com/eiGE7MAgG3
— ANI (@ANI) April 1, 2018