Mahakumbh 2025: महाकुंभ के ओल्ड जीटी रोड पर लगी भीषण आग, कई शिविर जलकर खाक; दमकल विभाग मौजूद
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 7, 2025 12:29 IST2025-02-07T11:41:42+5:302025-02-07T12:29:42+5:30
Mahakumbh 2025: महाकुंभ सेक्टर-18 में लगी आग; दमकल की गाड़ियां मौके पर

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के ओल्ड जीटी रोड पर लगी भीषण आग, कई शिविर जलकर खाक; दमकल विभाग मौजूद
Mahakumbh 2025: महाकुंभ नगर के सेक्टर-19 के पास ओल्ड जीटी रोड पर एक शिविर में शुक्रवार सुबह आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। खाक चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक शिविर में आग लग गई है।
हालांकि, अग्निशमनकर्मी आग बुझाने में लगे हैं और काफी हद तक उस पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
#WATCH | Prayagraj: Fire breaks out at Mahakumbh Sector -18; fire engines at the spothttps://t.co/CvvirNnSzQ
— Hindustan Times (@htTweets) February 7, 2025
(🎥: ANI) pic.twitter.com/wvjNYI8Vee
खाक चौक थाने के इंस्पेक्टर योगेश चतुर्वेदी ने बताया, "ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहा के पास एक कैंप में आग लग गई। हालांकि, दमकलकर्मियों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है।" उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सेक्टर 18 में सुबह करीब 10.45 बजे एक पंडाल के टेंट में धुआं देखा गया, हालांकि, दमकल विभाग ने तुरंत तीन गाड़ियां भेजकर आग पर काबू पा लिया। दो से तीन टेंट जल गए, लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है।