पुणे के फैशन स्ट्रीट बाजार में लगी आग, 500 दुकानें जलकर खाक

By भाषा | Published: March 27, 2021 10:25 AM2021-03-27T10:25:24+5:302021-03-27T10:25:24+5:30

Fire breaks out in Pune's Fashion Street market, burning 500 shops | पुणे के फैशन स्ट्रीट बाजार में लगी आग, 500 दुकानें जलकर खाक

पुणे के फैशन स्ट्रीट बाजार में लगी आग, 500 दुकानें जलकर खाक

पुणे (महाराष्ट्र), 27 मार्च पुणे के प्रसिद्ध फैशन स्ट्रीट बाजार में आग लग जाने से करीब 500 दुकानें जलकर खाक हो गईं।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आग शुक्रवार रात करीब 11 बजे लगी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग लगते ही, स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। दमकल के करीब 16 इंजन एवं टैंकर घटनास्थल पर भेजे गए और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आग पर देर रात करीब एक बजे काबू पाया गया, लेकिन तब तक 500 दुकानें जलकर खाक हो गई थीं। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।’’

अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग किस वजह से लगी।

पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड में महात्मा गांधी रोड पर स्थित फैशन स्ट्रीट एक प्रसिद्ध बाजार है, जिसमें कपड़ों, जूतों, चश्मों और अन्य सामान की कई छोटी दुकानें हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out in Pune's Fashion Street market, burning 500 shops

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे