नोएडा के सेक्टर 25A स्थित स्पाइस माल में लगी आग, बचाव में लगे दमकल कर्मी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 26, 2019 03:10 PM2019-08-26T15:10:04+5:302019-08-26T15:10:04+5:30

इससे पहले दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल के टीचिंग ब्लॉक में आग लग गई थी। दूसरे मंजिले के जिस ब्लॉक में आग लगी थी उसके पास ही इमरजेंसी वार्ड स्थित था।

Fire breaks out in Noida Sector 25A Spice Mall. Firefighting operations underway | नोएडा के सेक्टर 25A स्थित स्पाइस माल में लगी आग, बचाव में लगे दमकल कर्मी

फोटो क्रेडिट: ANI

Highlightsस्पाइस मॉल में सिनेमा हॉल भी है जिसकी वजह से भीड़ भी बनी रहती है।आग की सूचना मिलते ही लोगों को बाहर निकाला गया और आग को बुझाया गया।

नोएडा के सेक्टर 25 स्थित स्पाइस माल में आग लगने की खबर है। आग लगने की खबर आते ही दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं। फिलहाल बचाव दल के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक, मॉल के टॉप फ्लोर पर एक्जॉस्ट फैन की वजह से आग लग गई है। एयर हैंडलिंग यूनिट (AHU) की वजह से धुआं दूसरे मंजिल पर भी पहुंच गया जिससे लगा कि ऊपर के फ्लोर पर भी आग लगी है। फिलहाल हालत कंट्रोल में है।

मॉल में लगी आग कितनी भयानक थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि काफी दूर से भी लोगों ने इसके वीडियो बनाए उसमें भी धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है।

स्पाइस मॉल में सिनेमा हॉल भी है जिसकी वजह से भीड़ भी बनी रहती है। आग की सूचना मिलते ही लोगों को बाहर निकाला गया और आग को बुझाया गया।

AIIMS में लगी थी आग-
बीते 17 अगस्त को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल के टीचिंग ब्लॉक में शनिवार की शाम 5 बजे आग लग गई थी। जहां आग लगने से नमूने और मेडिकल जांच रिपोर्ट बर्बाद हो गए और मरीजों को भी दूसरे वार्डों में शिफ्ट करना पड़ा था। हालाकि 2 घंटे के भीतर ही आग पर काबू पर पा लिया गया था। आग बुझाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। 

Web Title: Fire breaks out in Noida Sector 25A Spice Mall. Firefighting operations underway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे