मुंबई, 15 नवंबर उपनगरीय कांजुरमार्ग में एक औद्योगिक इलाके में सोमवार रात आग लग गई। हालांकि इसमें तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी मुंबई में कांजुरमार्ग पुलिस थाने के पास स्थित हैवी इंडस्ट्रियल एस्टेट के परिसर में रात साढ़े नौ बजे आग लगी ।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आठ दमकल वाहन और चार पानी टैंकर को कर्मियों के साथ घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं और अब तक किसी के हताहत होने की खबर नही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।