ऑनलाइन खरीदारी मंच ‘बिग बास्केट’ के गोदाम में लगी आग

By भाषा | Updated: September 13, 2021 12:06 IST2021-09-13T12:06:08+5:302021-09-13T12:06:08+5:30

Fire breaks out in godown of online shopping platform 'Big Basket' | ऑनलाइन खरीदारी मंच ‘बिग बास्केट’ के गोदाम में लगी आग

ऑनलाइन खरीदारी मंच ‘बिग बास्केट’ के गोदाम में लगी आग

पुणे, 13 सितंबर महाराष्ट्र के पुणे जिले में ऑनलाइन खरीदारी मंच ‘बिग बास्केट’ के एक गोदाम में आग लग गई जिससे माल जल कर नष्ट हो गया। अग्निशमन अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि पुणे शहर के बाहरी इलाके बौधन में स्थित गोदाम में रविवार पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे आग लग गई जिसे बुझाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने कहा कि ढाई घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अधिकारी ने कहा, “कोल्ड स्टोरेज में रखा सामान, अन्य चीजें और कुछ वाहन जल गए।” उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out in godown of online shopping platform 'Big Basket'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे