नोएडा ट्विन टावर मामले में सतर्कता विभाग में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी

By भाषा | Published: October 6, 2021 01:45 AM2021-10-06T01:45:42+5:302021-10-06T01:45:42+5:30

FIR against the accused in the Vigilance Department in the Noida Twin Tower case | नोएडा ट्विन टावर मामले में सतर्कता विभाग में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी

नोएडा ट्विन टावर मामले में सतर्कता विभाग में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी

नोएडा, पांच अक्टूबर नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) ने यहां सुपरटेक के दो टावरों के अवैध निर्माण में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए उत्तर प्रदेश के सतर्कता विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। .

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत में नोएडा के 26 अधिकारियों, रियल एस्टेट डेवलपर सुपरटेक ग्रुप के चार निदेशकों और दो वास्तुकारों को आरोपी बनाया गया है।

नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी ने घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि प्राधिकरण सेक्टर 93 ए में स्थित दोनों टावरों को तोड़ने की योजना पर बढ़ेगा।

उच्चतम न्यायालय ने 31 अगस्त को निर्माणाधीन 40 मंजिला टावरों को गिराने का आदेश दिया था। उसने सोमवार को सुपरटेक समूह द्वारा दायर एक ''संशोधन आवेदन'' को खारिज कर दिया।

शीर्ष अदालत ने 31 अगस्त को फैसला सुनाते हुए नोएडा स्थित संबंधित टावरों को गिराने के लिए तीन महीने की समयसीमा तय की थी।

माहेश्वरी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''हां, प्राधिकरण योजना बनाने की कोशिश करेगा और उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार आदेश पर अमल किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR against the accused in the Vigilance Department in the Noida Twin Tower case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे