कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के लिए गुजरात में क्रिसमस कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ प्राथमिकी

By भाषा | Updated: December 26, 2021 17:00 IST2021-12-26T17:00:34+5:302021-12-26T17:00:34+5:30

FIR against organizer of Christmas event in Gujarat for violation of Kovid-19 rules | कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के लिए गुजरात में क्रिसमस कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ प्राथमिकी

कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के लिए गुजरात में क्रिसमस कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ प्राथमिकी

सूरत, 26 दिसंबर गुजरात में कोविड-19 दिशानिर्देशों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए क्रिसमस के मौके पर एक पार्टी के आयोजक और दो अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पुलिस को एक वीडियो मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसमें कथित तौर पर शहर के उमरा इलाके में एक भूखंड (खुली जगह) पर आयोजित एक डीजे पार्टी में कई पुरुष, महिलाएं और बच्चे संगीत पर झूमते हुए दिख रहे हैं।

उमरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, “आयोजकों ने प्रदर्शनी लगाने के लिए अधिकारियों से अनुमति मांगी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया। लेकिन, वे सामाजिक दूरी और अन्य मानदंडों से संबंधित कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते पाए गए। उमरा पुलिस के संज्ञान में वीडियो आने के बाद कार्यक्रम के आयोजक समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।”

अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक विपुल जोशी और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) और महामारी रोग अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर आगे की जांच जारी है।

सूरत में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के अब तक दो मामले सामने आए हैं। शनिवार को, शहर में कोविड-19 के 20 मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,12,045 हो गए।

ओमीक्रोन की चिंता और कोरोना वायरस के नये मामलों में वृद्धि के बीच, गुजरात सरकार ने आठ शहरों - अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर और गांधीनगर में रात के कर्फ्यू की अवधि शनिवार से दो घंटे बढ़ा दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR against organizer of Christmas event in Gujarat for violation of Kovid-19 rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे