सोनभद्र: BJP नेता ने थाने में दिखाई दबंगई, गाली-गलौज का वीडियो वायरल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 21, 2018 05:55 PM2018-05-21T17:55:10+5:302018-05-21T17:55:10+5:30

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार सांसद रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम सकल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

fir against ex mp and bjp leader for abusing police official | सोनभद्र: BJP नेता ने थाने में दिखाई दबंगई, गाली-गलौज का वीडियो वायरल

सोनभद्र: BJP नेता ने थाने में दिखाई दबंगई, गाली-गलौज का वीडियो वायरल

सोनभद्र, 21 मई:  सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार सांसद रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम सकल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।  नेता का वायरल हो रहा ये वीडियो  मिर्जापुर जिले के शहर कोतवाली के अंदर का है। 

जिसमें वह एसपी को धमकाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस चौकी प्रभारी अश्वनी त्रिपाठी और अन्य पुलिसकर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां देकर बीजेपी की सत्ता का धौंस दिखाते भी नजर आ रहे हैं। मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने दारोगा अश्वनी त्रिपाठी की तहरीर पर शहर कोतवाली में बीजेपी नेता राम सकल के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा-147 (बलवा करने), 353 (सरकारी काम में बाधा डालने के लिए लोकसेवक पर हमला करना) और 504 (गाली-गलौज कर अपमानित करना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है।

वीडियो साभार- mediavigil

नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में पूर्व सांसद राम सकल पार्टी कार्यकर्ता को छुड़ाने के लिए शहर कोतवाली पुलिस से कहते नजर आ रहे हैं कि आज तुम्हारे एसपी की ऐसी-तैसी करेंगे, साला कौन वहां का चौकी इंचार्ज है। अश्वनी त्रिपाठी है...कहीं के दिमाग खराब किया है आइस्ते-आइस्ते रहो बीजेपी की सरकार है सपा की सरकार नहीं है।

दरअसल पुलिस बीजेपी के एक कार्यकर्ता को पुलिस चौकी में हंगामा करने के आरोप में कोतवाली ले आई थी जिसे छुड़ाने के लिए पूर्व सांसद और बीजेपी नेता राम सकल शहर कोतवाली पहुंचे और पुलिसकर्मियों के साथ ऐसी भाषा का प्रयोग किया है। वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीति भी गरमा गई है। फिलहाल पूर्व सांसद और बीजेपी नेता राम सकल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
 

Web Title: fir against ex mp and bjp leader for abusing police official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे