मॉक ड्रिल जांच की अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे : दिनेश शर्मा

By भाषा | Updated: July 3, 2021 01:32 IST2021-07-03T01:32:24+5:302021-07-03T01:32:24+5:30

Final report of mock drill investigation has not come, the guilty will not be spared: Dinesh Sharma | मॉक ड्रिल जांच की अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे : दिनेश शर्मा

मॉक ड्रिल जांच की अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे : दिनेश शर्मा

आगरा, दो जुलाई उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि (यहां के एक अस्पताल के) कथित ‘ऑक्सीजन मॉकड्रिल’ की जांच की अंतिम रिपोर्ट सामने आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर पिछले महीने एक वीडियो सामने आया था जिसमें शहर के श्री पारस अस्पताल के मालिक कथित रूप से यह कहते हुए सुनाई दिए थे कि उन्होंने ‘मॉकड्रिल किया था जिसके तहत पांच मिनट के लिए कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति रोक दी गयी थी। उसके बाद आगरा प्रशासन ने जांच का आदेश दिया था।

हालांकि डॉक्टरों की एक टीम ने इस अस्पताल को क्लीन चिट दे दी और कहा कि उसे इस मॉक ड्रिल का सबूत नहीं मिला। इस ड्रिल के दौरान कथित रूप से 22 मरीजों की जान चली गयी थी।

शर्मा ने कहा कि अब तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी है और जो दोषी पाए जाएंगे, उन्हें दंडित किया जाएगा।

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मामले में ‘‘किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Final report of mock drill investigation has not come, the guilty will not be spared: Dinesh Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे