गोवा कांग्रेस के पुनर्गठन पर अंतिम फैसला आलाकमान के साथ चर्चा के बाद ही : कांग्रेस नेता

By भाषा | Updated: June 20, 2021 15:51 IST2021-06-20T15:51:47+5:302021-06-20T15:51:47+5:30

Final decision on reorganization of Goa Congress only after discussion with high command: Congress leader | गोवा कांग्रेस के पुनर्गठन पर अंतिम फैसला आलाकमान के साथ चर्चा के बाद ही : कांग्रेस नेता

गोवा कांग्रेस के पुनर्गठन पर अंतिम फैसला आलाकमान के साथ चर्चा के बाद ही : कांग्रेस नेता

पणजी, 20 जून कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश गुंडु राव ने रविवार को कहा कि पार्टी की गोवा इकाई के पुनर्गठन और नेतृत्व परिवर्तन पर फैसला सही समय पर आलाकमान के साथ चर्चा करने के बाद ही लिया जाएगा।

राव ने कहा कि उन्होंने पिछले चार दिनों में पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। इस बारे में वह जल्द ही कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को जानकारी देकर मौजूदा स्थिति से अवगत कराएंगे।

दरअसल, पिछले साल दिसंबर में जिला पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मिली हार के बाद गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, अब तक चोडांकर का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि गोवा में 2022 की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होंगे, जिसको लेकर राज्य में राजनीतिक गतिविधियां काफी तेज हो गयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Final decision on reorganization of Goa Congress only after discussion with high command: Congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे