तमिल कवि-गीतकार वैरामुत्तु को पांचवां ओएनवी साहित्य पुरस्कार

By भाषा | Updated: May 26, 2021 19:55 IST2021-05-26T19:55:55+5:302021-05-26T19:55:55+5:30

Fifth ONV Literary Award to Tamil poet-songwriter Vairamuthu | तमिल कवि-गीतकार वैरामुत्तु को पांचवां ओएनवी साहित्य पुरस्कार

तमिल कवि-गीतकार वैरामुत्तु को पांचवां ओएनवी साहित्य पुरस्कार

तिरुवनंतपुरम, 26 मई प्रसिद्ध तमिल कवि-गीतकार वैरामुत्तु को ज्ञानपीठ विजेता मलयालम कवि दिवंगत ओएनवी कुरुप की याद में शुरू पांचवें ओएनवी साहित्य सम्मान के लिए चुना गया है।

ओएनवी कल्चरल एकेडमी द्वारा मलयालम और अन्य भारतीय भाषाओं के कवियों को दिए जाने वाले इस सम्मान में तीन लाख रुपये नकद राशि और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।

चयन मंडल में शामिल मलयालम विश्वविद्यालय के कुलपति अनिल वल्लाथोल और कवि अलनकोडे लीलाकृष्णन और प्रभा वर्मा ने विजेता का चयन किया।

पिछले साल प्रख्यात आलोचक एम लीलावती को इस सम्मान से नवाजा गया था।

उपन्यास भी लिख चुके वैरामुत्तु 2003 में पद्मश्री और 2014 में पद्म भूषण से नवाजे गए थे।

एक बयान में बताया गया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर पुरस्कार प्रदान करने की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fifth ONV Literary Award to Tamil poet-songwriter Vairamuthu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे