गोवा के पेंट फैक्टरी में लगी भीषण आगः धुएं के कारण आस-पास के इलाकों में रहने वाले 200 लोगों ने घर छोड़ा, देखें वीडियो

By भाषा | Published: January 11, 2023 11:38 AM2023-01-11T11:38:23+5:302023-01-11T11:46:08+5:30

Fierce fire in Goa's paint factory 200 people living in nearby areas left their homes due to smoke watch video | गोवा के पेंट फैक्टरी में लगी भीषण आगः धुएं के कारण आस-पास के इलाकों में रहने वाले 200 लोगों ने घर छोड़ा, देखें वीडियो

गोवा के पेंट फैक्टरी में लगी भीषण आगः धुएं के कारण आस-पास के इलाकों में रहने वाले 200 लोगों ने घर छोड़ा, देखें वीडियो

Highlightsमंगलवार अपराह्न करीब ढाई बजे औद्योगिक इलाके में स्थित बर्जर बेकर कोटिंग्स फैक्टरी में आग लग गई। जिला प्रशासन ने फैक्टरी के दो किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को कहीं और स्थानांतरित होने के लिए कहा।सरकार को हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि लोग खुद ही अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां चले गए।

पणजीः गोवा में पणजी के पास पिलेर्न औद्योगिक क्षेत्र में एक पेंट निर्माण संयंत्र में आग लगने के बाद धुएं की मोटी परत छाने के कारण आस-पास रहने वाले करीब 200 लोग अपना घर छोड़कर कहीं और चले गए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उत्तरी गोवा के जिलाधिकारी मामू हेगे ने बताया कि मंगलवार अपराह्न करीब ढाई बजे औद्योगिक इलाके में स्थित बर्जर बेकर कोटिंग्स फैक्टरी में आग लग गई। जिला प्रशासन ने बाद में एक परामर्श जारी किया, जिसमें फैक्टरी के दो किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को कहीं और स्थानांतरित होने के लिए कहा गया, क्योंकि धुएं से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

इस बीच, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंगलवार रात फैक्टरी स्थल का दौरा किया। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार तड़के आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि फैक्टरी के पास रहने वाले लगभग 200 लोग अपने आप कहीं और चले गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि लोग खुद ही अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के यहां चले गए।’’ मुख्यमंत्री सावंत ने मंगलवार को कहा था कि सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। 

Web Title: Fierce fire in Goa's paint factory 200 people living in nearby areas left their homes due to smoke watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :goafireगोवाआग