बिहार में कब्रिस्तानों के साथ-साथ अब कराई जाएगी मंदिरों की भी घेराबंदीः सीएम नीतीश कुमार

By एस पी सिन्हा | Published: July 8, 2019 04:47 PM2019-07-08T16:47:44+5:302019-07-08T16:47:44+5:30

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की कार्यवाही आज दो दिनों के अवकाश के बाद दोबारा शुरू हुई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की.

fensing of temples will be done along with cemeteries in Bihar: CM Nitish Kumar | बिहार में कब्रिस्तानों के साथ-साथ अब कराई जाएगी मंदिरों की भी घेराबंदीः सीएम नीतीश कुमार

बिहार में कब्रिस्तानों के साथ-साथ अब कराई जाएगी मंदिरों की भी घेराबंदीः सीएम नीतीश कुमार

Highlightsराजद विधायक यदुवंश कुमार ने कब्रिस्तान और दरगाह घेराबंदी मामले पर विधानसभा में सवाल उठाया, जिसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब दिया.मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सर्वे कराया है, जिसमें 8064 कब्रिस्तान की घेराबंदी का फैसला लिया गया है.

पटना, 8 जुलाईःबिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की कार्यवाही आज दो दिनों के अवकाश के बाद दोबारा शुरू हुई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की. विधानमंडल की कार्यवाही के दौरान सबकी निगाहें तेजस्वी यादव पर टिकी रहीं. इसी दौरान राजद विधायक यदुवंश कुमार ने कब्रिस्तान और दरगाह घेराबंदी मामले पर विधानसभा में सवाल उठाया, जिसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जवाब दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सर्वे कराया है, जिसमें 8064 कब्रिस्तान की घेराबंदी का फैसला लिया गया है. वहीं मंदिरों की घेराबंदी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा हमने मंदिर की घेराबंदी का भी फैसला लिया है. हालांकि मुख्यमंत्री के जवाब का विपक्षी दलों ने विरोध किया. विपक्षी सदस्य ने कहा यह सूची गलत है. तब मुख्यमंत्री ने कहा यह 2006 की सूची है. अगर लिस्ट में कोई नाम छूट गया है तो विपक्ष के सुझाव आमंत्रित है. उन्होंने कहा कि तय काम का 75 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है बाकी बचे हुए काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए सर्वे कराया गया जहां विवाद हो सकता है. उसे डीएम और एसपी को पूरा करवाने के निर्देश भी दिए गए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए बजट में प्रावधान किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि कब्रिस्तान घेराबंदी के लिए सरकार की कोई कमिटी नहीं है. विधायक विधान पार्षद भी अपने फंड से कब्रिस्तान की घेराबंदी करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मंदिरों की भी घेराबंदी भी करा रही है.

वहीं, विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में सदस्यों ने जमकर हंगामा किया और बिहार में बढते अपराध को लेकर नारेबाजी की. विपक्षी दल स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफा की मांग करते रहे. कांग्रेस इस नारेबाजी से दूर रही, जबकि राजद सदस्य लगातार नारेबाजी करते रहे. विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में राजद ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया. सूबे में गिरती विधि -व्यवस्था पर राजद ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया. राजद के सचेतक सुबोध राय ने लाया प्रस्ताव जिसे सभापति ने अस्वीकार कर दिया.

 

Web Title: fensing of temples will be done along with cemeteries in Bihar: CM Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे