मध्य प्रदेश में महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: July 29, 2021 20:51 IST2021-07-29T20:51:44+5:302021-07-29T20:51:44+5:30

Female football player commits suicide in Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश में महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने आत्महत्या की

मध्य प्रदेश में महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने आत्महत्या की

खरगोन (मप्र), 29 जुलाई मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्तर की 26 वर्षीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने कथित तौर पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। वह खरगोन के एक निजी स्कूल में खेल शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) रोहित अलावा ने बताया, ‘‘परिजनों की सूचना पर खरगोन कोतवाली पुलिस ने शहर से करीब चार किलोमीटर दूर नगर पालिका ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास खेत से भावना धनगर का अधजला शव बरामद किया।’’

अधिकारी ने बताया कि भावना ने कथित तौर पर आत्महत्या करने से पहले परिजनों से मोबाइल पर बात की थी और उन्हें बताया था कि वह आत्महत्या करने जा रही है। इस बातचीत का ऑडियो भी मिला है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने भावना का मोबाइल जब्त किया है और विवेचना के बाद ही आत्महत्या करने के कारण पता लगेगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

खरगोन का नाम रोशन करने वाली भावना के इस कदम से खरगोन खेल जगत स्तब्ध है।

इसी बीच, फुटबॉल खिलाड़ी वाहिद खान ने बताया कि भावना ने सात बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Female football player commits suicide in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे