नहीं रुक रहा चीतों की मौत का सिलसिला! कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मृत मिली मादा चीता, मार्च से नौवीं मौत

By विनीत कुमार | Published: August 2, 2023 02:05 PM2023-08-02T14:05:44+5:302023-08-02T14:27:08+5:30

मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में एक और चीते की मौत हो गई है। मौत का कारण अभी अज्ञात है। राज्य के वन विभाग की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

Female cheetah found dead in Kuno National Park Madhya Pradesh, ninth death since March | नहीं रुक रहा चीतों की मौत का सिलसिला! कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मृत मिली मादा चीता, मार्च से नौवीं मौत

फाइल फोटो

भोपाल: कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आज सुबह एक और चीते की मौत हो गई। पिछले लगभग पांच महीनों में यह कूनो में नौवें चीते की मौत है। पार्क के अधिकारियों द्वारा जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है, 'एक मादा चीता, धात्री आज सुबह मृत पाई गई। मौत का कारण निर्धारित करने के लिए, पोस्टमार्टम किया जा रहा है।' 

मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यान में जिन नौ चीतों की मौत हुई है, उनमें तीन शावक भी शामिल हैं। पिछले साल सितंबर में, राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 20 वयस्क चीतों को रखा गया था। इसके बाद से वहां चार शावकों का जन्म हो चुका है।

पिछले महीने तीन दिनों के अंतराल में दो नर चीतों की मौत हो गई थी, जिसमें तेजस की मौत 11 जुलाई को हुई थी और सूरज का शव 14 जुलाई को मिला था।

एक शव परीक्षण से पता चला था कि तेजस मादा चीता के साथ हिंसक लड़ाई के बाद 'दर्दनाक सदमे' से उबरने में असमर्थ हो गया था और यही उसके मौत की वजह बनी।

गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने संसद में बताया था कि भारत में चीता बसाने संबंधी कार्य योजना के तहत पांच वर्षों के पहले चरण के लिए परियोजना की अनुमानित लागत 91.65 करोड़ रुपये है।

Web Title: Female cheetah found dead in Kuno National Park Madhya Pradesh, ninth death since March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh