उत्तराखंड पटवारी-लेखपाल परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका, मचा हड़कप, एसटीएफ जांच में जुटी

By रुस्तम राणा | Published: January 12, 2023 03:52 PM2023-01-12T15:52:27+5:302023-01-12T15:52:27+5:30

बताया जा रहा है कि पेपर परीक्षा से एक दिन पहले हल कराया गया था। कई अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था। गौर करने वाली बात है कि इस बार इस परीक्षा को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराया गया था। फिलहाल इस मामले में यूकेपीएससी ने चुप्पी साध ली है।

Fear of paper leak of Uttarakhand Patwari-Lekhpal exam, stir created, STF engaged in investigation | उत्तराखंड पटवारी-लेखपाल परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका, मचा हड़कप, एसटीएफ जांच में जुटी

उत्तराखंड पटवारी-लेखपाल परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका, मचा हड़कप, एसटीएफ जांच में जुटी

Highlightsशिकायत के आधार पर राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जांच शुरू कीराज्य के 13 जिलों के परीक्षा केंद्रों में 8 जनवरी को हुई थी यूकेपीएससी पटवारी/लेखपाल 2022 परीक्षा आयोजितइस परीक्षा को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराया गया था

देहरादून: उत्तराखंड में 8 जनवरी को हुई पटवारी/लेखपाल परीक्षा में पेपर लीक होने की बात सामने आई है। इससे परीक्षा में शामिल हुए हजारों अभ्यर्थियों को निराशा का सामना करना पड़ा है। हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन एक शिकायत के आधार पर राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जांच शुरू कर दी है। मामले में लक्सर से तीन लोगों को एसटीएफ द्वारा ले जाने की खबर सामने आई है। 

ऐसा बताया जा रहा है कि पेपर परीक्षा से एक दिन पहले हल कराया गया था। कई अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था। गौर करने वाली बात है कि इस बार इस परीक्षा को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराया गया था। फिलहाल इस मामले में यूकेपीएससी ने चुप्पी साध ली है। आयोग की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है। यहां तक कि आयोग परिसर में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। पूरे लोक सेवा आयोग में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग राज्य के 13 जिलों के परीक्षा केंद्रों में 8 जनवरी 2023 को यूकेपीएससी पटवारी/लेखपाल 2022 परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने 391 पटवारी पदों के लिए भर्तियां जारी की थी। जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौढ़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टेहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले शामिल हैं।

Web Title: Fear of paper leak of Uttarakhand Patwari-Lekhpal exam, stir created, STF engaged in investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे