पिकनिक मनाने आए दो युवकों के वृन्दाहा जलप्रपात में डूबने की आशंका

By भाषा | Updated: July 11, 2021 00:11 IST2021-07-11T00:11:14+5:302021-07-11T00:11:14+5:30

Fear of drowning in Vrindaha Falls of two youths who came for picnic | पिकनिक मनाने आए दो युवकों के वृन्दाहा जलप्रपात में डूबने की आशंका

पिकनिक मनाने आए दो युवकों के वृन्दाहा जलप्रपात में डूबने की आशंका

कोडरमा (झारखंड), 10 जुलाई कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के वृन्दाहा जलप्रपात में बिहार से पिकनिक मनाने आए तीन युवकों में से दो युवकों के डूब जाने की आशंका है वहीं तीसरे युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।

पुलिस ने बताया कि बचाया गया युवक सन्नी कुमार बिहार में बाढ़ का रहने वाला है और वह अपने दो मित्रों कार्तिक कुमार व सिद्धार्थ कुमार के साथ यहां पिकनिक मनाने के लिए आया था। नहाने और फोटो खींचने के दौरान शुक्रवार को एक मित्र का पांव फिसल गया और वह डूबने लगा। उसे डूबता देख दो मित्रों ने उसे बचाने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि अब तक लापता दोनों युवकों का पता नहीं लगाया जा सका है और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fear of drowning in Vrindaha Falls of two youths who came for picnic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे