फाजिल्का उपायुक्त ने जारी किया फरमान, महिला कर्मचारी बिना दुपट्टा के ऑफिस न आएं

By भाषा | Published: July 27, 2019 10:57 PM2019-07-27T22:57:54+5:302019-07-27T22:57:54+5:30

Fazilka Deputy Commissioner issued a decree, Women employees should not come without scarf office | फाजिल्का उपायुक्त ने जारी किया फरमान, महिला कर्मचारी बिना दुपट्टा के ऑफिस न आएं

इस संबंध में उपायुक्त कर्मचारी संघ के प्रतिवेदन के बाद यह आदेश जारी किया गया है। 

Highlightsफाजिल्का के उपायुक्त मनप्रीत सिंह ने कार्यालय के समय पुरूष कर्मियों के टी-शर्ट पहनने पर भी रोक लगा दी है। फाजिल्का के उपायुक्त कार्यालय ने अपने कर्मचारियों के लिए पोशाक संबंधी नियम का आदेश दिया है

पंजाब के फाजिल्का के उपायुक्त कार्यालय ने अपने कर्मचारियों के लिए पोशाक संबंधी नियम का आदेश दिया है और महिला कर्मियों को बिना दुपट्टा के काम पर नहीं आने को कहा गया है। उसने कर्मचारियों को इस निर्देश का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

फाजिल्का के उपायुक्त मनप्रीत सिंह ने कार्यालय के समय पुरूष कर्मियों के टी-शर्ट पहनने पर भी रोक लगा दी है। उपायुक्त कार्यालय से शुक्रवार को जारी किये गये आदेश में कहा गया है, ‘‘ फाजिल्का के उपायुक्त के संज्ञान में आया है कि पुरूष कर्मचारी टी-शर्ट में कार्यालय आते हैं और महिला कर्मी बिना दुपट्टा के कार्यालय आती हैं।’’

आदेश में कहा गया है, ‘‘ निर्देश दिया जा रहा है कि कोई भी पुरूष कर्मी टी-शर्ट पहनकर कार्यालय नही आएं और कोई भी महिला कर्मी बिना दुपट्टा के कार्यालय नहीं आएं।’’ इस संबंध में उपायुक्त कर्मचारी संघ के प्रतिवेदन के बाद यह आदेश जारी किया गया है। 

Web Title: Fazilka Deputy Commissioner issued a decree, Women employees should not come without scarf office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब