नयी दिल्ली, 19 नवंबर उवर्रक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वह खुद पृथकवास में चले गए हैं।
गौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘ कोविड-19 के शुरुआती लक्षण के बाद मैंने खुद की कोविड-19 जांच करायी और मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं। मैंने खुद को पृथकवास में रखा है।’’
मंत्री ने उनके संपर्क में आने वालों से सावधान और सुरक्षित रहने एवं अनिवार्य प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है।
गौड़ा के कार्यालय ने कहा कि उनके लक्षण अभी हल्के हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।