जमीन के विवाद में पिता, पुत्र और पुत्री की हत्या

By भाषा | Updated: April 27, 2021 21:56 IST2021-04-27T21:56:42+5:302021-04-27T21:56:42+5:30

Father, son and daughter killed in land dispute | जमीन के विवाद में पिता, पुत्र और पुत्री की हत्या

जमीन के विवाद में पिता, पुत्र और पुत्री की हत्या

मुंगेली, 27 अप्रैल छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में जमीन से संबंधित विवाद के बाद पड़ोसी ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की कथित रूप से हत्या कर दी। इस घटना में दो अन्य घायल हुए हैं।

मुंगेली जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरेली पेंड्री गांव में विवाद के बाद पड़ोसी ने एक परिवार के तीन सदस्य गणेश राम बघेल (55), गणेश के पुत्र लोचन बघेल (34) और पुत्री सरिता बघेल (31) की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में फत्ते नारायण और सत्यनारायण घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जरेली पेंड्री गांव निवासी गणेश राम बघेल के परिवार का जमीन को लेकर अपने पड़ोसी तेजराम बंजारे के परिवार से विवाद था और आज जब दोनों पड़ोसियों के मध्य विवाद बढ़ा तब तेजराम बंजारे के परिवार ने बघेल परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस हमले में तीन लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तेजराम बंजारे, मुकुंद बंजारे, इतवारा बाई, सरोज बाई और सुशीला को हिरासत में ले लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father, son and daughter killed in land dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे