IIT-बॉम्बे के छात्र की आत्महत्या पर पिता ने उठाया जातिगत भेदभाव का मुद्दा, एसआईटी को लिखा पत्र

By अंजली चौहान | Published: April 14, 2023 10:04 AM2023-04-14T10:04:39+5:302023-04-14T10:06:02+5:30

पुलिस द्वारा मामले की जांच किए जाने पर एक पत्र बरामद किया गया था जिसमें एक हॉस्टल मेट द्वारा उत्पीड़न का उल्लेख है।

Father raises issue of caste discrimination on suicide of IIT-Bombay student Darshan Solanki writes letter to SIT | IIT-बॉम्बे के छात्र की आत्महत्या पर पिता ने उठाया जातिगत भेदभाव का मुद्दा, एसआईटी को लिखा पत्र

फाइल फोटो

Highlightsआईआईटी बॉम्बे के छात्र की आत्महत्या मामले में पिता ने लगाए जातिगत भेदभाव का आरोप परिवार ने एसआईटी को पत्र लिख मामले की तह तक जांच की मांग की आईआईटी बॉम्बे के हॉस्टल की इमारत से गिरकर आत्महत्या कर ली थी

मुंबई: आईआईटी-बॉम्बे में एक छात्र दर्शन सोलंकी की आत्महत्या मामले में पिता रमेश सोलंकी ने विशेष जांच दल को पत्र लिखकर जातिगत भेदभाव होने का आरोप लगाया है। पिता ने अपने बेटे के साथ जातिगत भेदभाव को लेकर एसआईटी से जांच की मांग की है। 

पत्र में दर्शन सोलंकी के पिता रमेश सोलंकी ने दावा किया है कि उनके बेटे को उसकी जाति के कारण उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, जब वह आईआईटी बॉम्बे का छात्र था। इसके साथ ही पिता ने बेटे के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की क्लोन प्रतियां परिवार को लौटाने की भी मांग की है। 

गौरतलब है कि पत्र में इस बात को लेकर आशंका जताई गई है कि परिवार के सदस्य द्वारा एसआईटी को इस संबंध में पर्याप्त सामग्री उपलब्ध कराने के बावजूद जातिगत भेदभाव की घटना को जांच में दरकिनार कर दिया गया। 

दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद निवासी 18 वर्षीय दर्शन सोलंकी की 12 फरवरी को छात्रावास की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

पुलिस द्वारा मामले की जांच किए जाने पर एक पत्र बरामद किया गया था जिसमें एक हॉस्टल मेट द्वारा उत्पीड़न का उल्लेख है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कथित सुसाइड नोट में सोलंकी ने एक अन्य छात्र अरमान इकबाल खत्री पर विवाद के बाद उसे परेशान करने और धमकी देने का आरोप लगाया था।

छात्र के मंजिल से कूदने को लेकर जहां एक ओर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है वहीं,परिवार अपने बेटे की आत्महत्या को मानने को तैयार नहीं है। परिवार इसे आत्महत्या नहीं मान रहा है। 

Web Title: Father raises issue of caste discrimination on suicide of IIT-Bombay student Darshan Solanki writes letter to SIT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे