आगरा में बिजली का करंट लगने से पिता, पुत्री की मौत

By भाषा | Updated: April 23, 2021 18:02 IST2021-04-23T18:02:12+5:302021-04-23T18:02:12+5:30

Father, daughter died due to electric current in Agra | आगरा में बिजली का करंट लगने से पिता, पुत्री की मौत

आगरा में बिजली का करंट लगने से पिता, पुत्री की मौत

आगरा (उत्तर प्रदेश), 23 अप्रैल उत्तर प्रदेश के आगरा जिला स्थित एक गांव में बिजली का तार गिरने से एक व्यक्ति और उसकी 12 वर्षीय बेटी की शुक्रवार को मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

निबोहरा पुलिस थाने के प्रभारी सूरज प्रसाद ने कहा, ‘‘यह घटना सलेमपुर घांकर गांव में सुबह करीब सवा नौ बजे हुई। तब दिलीप जादोन (32) और उनकी बेटी सपना फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए अपने खेत में लोहे की तारों की बाड़ लगा रहे थे। तभी वहां एक बिजली का एक तार गिर गया जिसके कारण करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जादोन के बड़े भाई ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही के लिए शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Father, daughter died due to electric current in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे