फतेहपुर में बाप ने लाइसेंसी बंदूक से बेटी को मारी गोली, थाने पहुंचकर किया आत्मसमर्पण, कहा-समाज में बदनामी से की हत्या
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 9, 2021 19:18 IST2021-01-09T19:16:58+5:302021-01-09T19:18:35+5:30
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में थरियांव थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव में पिता ने पुत्री की जान ले ली। खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
फतेहपुरः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में थरियांव थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव में बाप ने विवाहिता बेटी की जान ले ली। बेटी का इतना कसूर था कि वह ससुराल में ना रहकर मायके में रह रही थी।
व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से अपनी बेटी की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी और खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
फतेहपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह करीब नौ बजे जयसिंहपुर गांव के रहने वाले चन्द्र मोहन यादव ने घर में 22 वर्षीय बेटी स्वाती देवी की अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी और बंदूक सहित खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
उन्होंने बताया कि थरियांव पुलिस ने इस सिलसिले में हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। थरियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उपेन्द्रनाथ राय ने बताया कि गिरफ्तार चंद्रमोहन यादव ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी एक साल पहले की थी।
लेकिन वह ससुराल से बिना बताए यहां (पिता के घर) चली आती थी, जिससे समाज में उसकी बदनामी हो रही थी। इसी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी है।'' उन्होंने बताया कि युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आरोपी पिता को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
झगड़े के बाद पत्नी की गोली मारकर खुद को फांसी लगायी
केरल के कनाथुर में दिल दहला देने वाली घटना में एक व्यक्ति ने शनिवार को झगड़े के बाद अपनी पत्नी की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 44 वर्षीय विजयन ने झगड़े के बाद गुस्से में अपनी पत्नी बेबी (37) को गोली मार दी और बाद में दोपहर में फांसी लगा ली।
सिर पर गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराध करने के तुरंत बाद विजयन ने परिसर में एक पेड़ से फांसी लगा ली। उन्होंने कहा कि उसने अपनी पत्नी पर हमला करने के लिए एक देसी कट्टे का इस्तेमाल किया । पुलिस के अनुसार अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है।
युवक ने अपनी मां व एक अन्य को गोली मारी
राजस्थान के कोटपूतली कस्बे में बीस साल के एक युवक ने अपनी मां व उसके कथित प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी फरार है। कोटपूतली के क्षेत्राधिकारी दिनेश यादव ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात हुई। महिला सुमन चौधरी (38) अपने पति से विवाद के बाद पिछले कुछ महीने से एक अन्य व्यक्ति मातादीन (40) के साथ रह रही थी, उसका बेटा पंकज भी उसके साथ रहता था।
यादव के अनुसार, ‘‘ शुक्रवार रात पंकज ने सुमन व मातादीन पर गोली चला दी। उन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।’’ आरोपी ने बाद में अपने एक रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
(इनपुट एजेंसी)

