नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को राजद नेता एबी सिद्दीकी के बयान पर कहा कि यह सच है कि भारत में नफरत बढ़ी है लेकिन देश छोड़ना कोई समाधान नहीं है। हमें एकजुट रहना है और इसे (नफरत) खत्म करना है। अगर इस देश को बचाना है तो सभी धर्मों के लोगों को भाईचारा निभाना चाहिए।
बता दें कि सिद्दीकी ने हाल ही में ये कहा था कि उन्होंने अपने बच्चों को सलाह दी थी कि माहौल ठीक नहीं है। अगर विदेश में नौकरी मिलती है, तो ले लो। नागरिकता मिलती है तो वहीं बस जाओ। वहीं, अब्दुल्लाह ने आगे कहा कि शाहरुख खान की नई फिल्म में भगवा रंग के कपड़े पहनने पर विवाद छिड़ गया। क्या इसका मतलब यह है कि भगवा हिंदुओं का है और हरा मुसलमानों का? यह क्या है? गाय हिंदुओं की है और बैल मुसलमानों का?
यही नहीं, इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अपनी बात को जारी रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि धारा 370 हटने से आतंकवाद खत्म हो जाएगा। इसे हटाए हुए कितने साल हो गए हैं? क्या आतंकवाद खत्म हो गया है (घाटी में)?