सर्वदलीय बैठक के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा-यह कश्मीर के लिए सबसे बुरा वक्त

By स्वाति सिंह | Published: August 4, 2019 08:35 PM2019-08-04T20:35:57+5:302019-08-04T20:35:57+5:30

कश्मीर में अतिरिक्त बलों की तैनाती और अमरनाथ यात्रियों और तीर्थयात्रियों को सुरक्षा कारणों से घाटी छोड़ने के प्रशासनिक आदेश के बाद आम लोगों के साथ ही सियासी दल भी सरकार के कदम को लेकर सवाल उठा रहे हैं। 

Farooq Abdullah said after the all-party meeting - it was the worst time for Kashmir. | सर्वदलीय बैठक के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा-यह कश्मीर के लिए सबसे बुरा वक्त

सर्वदलीय बैठक के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा-यह कश्मीर के लिए सबसे बुरा वक्त

Highlightsफारूक अब्दुल्ला ने कहा 'मैं अपील करता हूं कि सरकार ऐसे कोई भी कदम ना उठाए, जिससे तनाव बढ़े।उन्होंने कहा 'यह कश्मीर के लिए सबसे बुरा वक्त है।

जम्मू-कश्मीर में चल रहे तनाव को लेकर रविवार को श्रीनगर में सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला और पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए।  फारूक अब्दुल्ला ने कहा 'मैं अपील करता हूं कि सरकार ऐसे कोई भी कदम ना उठाए, जिससे तनाव बढ़े। उन्होंने कहा 'यह कश्मीर के लिए सबसे बुरा वक्त है। इससे पहले कभी अमरनाथ यात्रा रद्द नहीं की गई। उन्होंने कहा 'भारत और पाकिस्तान ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़े।'

बता दें कि कश्मीर में अतिरिक्त बलों की तैनाती और अमरनाथ यात्रियों और तीर्थयात्रियों को सुरक्षा कारणों से घाटी छोड़ने के प्रशासनिक आदेश के बाद आम लोगों के साथ ही सियासी दल भी सरकार के कदम को लेकर सवाल उठा रहे हैं। 

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने यहां एक होटल में मुलाकात का फैसला किया था, लेकिन पुलिस ने होटल से अपने परिसर में किसी तरह की राजनीतिक बैठक की इजाजत नहीं देने को कहा है।

Web Title: Farooq Abdullah said after the all-party meeting - it was the worst time for Kashmir.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे