इस समय किसी भी गलत कदम के दूरगामी परिणाम होंगे, फारूक अब्दुल्ला ने J&K को कमजोर करने वाली ताकतों को हराने का आह्वान किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 30, 2023 07:25 AM2023-04-30T07:25:01+5:302023-04-30T07:27:00+5:30

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘यह हमें समझना है कि हमारी आवाज का विभाजन कैसे हो सकता है या इसके परिणाम क्या होंगे। इस समय किसी भी गलत कदम के दूरगामी परिणाम होंगे।’’

Farooq Abdullah calls for defeating forces weakening Jammu Kashmir | इस समय किसी भी गलत कदम के दूरगामी परिणाम होंगे, फारूक अब्दुल्ला ने J&K को कमजोर करने वाली ताकतों को हराने का आह्वान किया

इस समय किसी भी गलत कदम के दूरगामी परिणाम होंगे, फारूक अब्दुल्ला ने J&K को कमजोर करने वाली ताकतों को हराने का आह्वान किया

Highlightsजम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने नेकां मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया।अब्दुल्ला ने पार्टी पदाधिकारियों से हर दरवाजे पर दस्तक देने तथा क्षेत्र की चुनौतियों के बारे में लोगों को सूचित करने को कहा।

श्रीनगरः नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को लोगों से जम्मू-कश्मीर को कमजोर करने की कोशिश कर रही ताकतों को हराने का आह्वान किया। अब्दुल्ला ने पार्टी पदाधिकारियों को केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के हितों के खिलाफ काम करने वाली ताकतों के खिलाफ आगाह भी किया।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां नेकां मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे लोग नहीं चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर की वास्तविक प्रतिनिधित्व करने वाली आवाज केंद्र में आए और सुनी जाए। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘यह हमें समझना है कि हमारी आवाज का विभाजन कैसे हो सकता है या इसके परिणाम क्या होंगे। इस समय किसी भी गलत कदम के दूरगामी परिणाम होंगे।’’

उन्होंने लोगों तक पार्टी की पहुंच बढ़ाने का आह्वान किया और पार्टी पदाधिकारियों से हर दरवाजे पर दस्तक देने तथा क्षेत्र की चुनौतियों के बारे में लोगों को सूचित करने को कहा। इससे पहले फारूक ने भाजपा को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने का आह्वान किया था। 

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा था कि भाजपा के खिलाफ चुनाव जीतना है तो उन्हें एकजुट होना होगा। श्रीनगर से लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि चर्चा चल रही है और ‘‘मैं एकता के मोर्चे पर (राष्ट्रीय स्तर पर) अच्छे परिणाम देख सकता हूं।’’ अब्दुल्ला ने कहा था कि गठबंधन ही एकमात्र ऐसी चीज है जो हमें एकजुट करेगी। हम व्यक्तिगत रूप से नहीं लड़ सकते। इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दल भी एकजुट होने के तरीके खोजने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हम चुनाव जीत सकें।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Farooq Abdullah calls for defeating forces weakening Jammu Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे