कोविड-19 को लेकर प्रदर्शन नहीं करें किसान, इससे संक्रमण तेजी से फैल सकता है : अमरिंदर सिंह

By भाषा | Updated: May 23, 2021 21:06 IST2021-05-23T21:06:17+5:302021-05-23T21:06:17+5:30

Farmers should not protest against Kovid-19, it can spread infection rapidly: Amarinder Singh | कोविड-19 को लेकर प्रदर्शन नहीं करें किसान, इससे संक्रमण तेजी से फैल सकता है : अमरिंदर सिंह

कोविड-19 को लेकर प्रदर्शन नहीं करें किसान, इससे संक्रमण तेजी से फैल सकता है : अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़, 23 मई पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को किसानों के संगठन भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) से कोविड-19 से राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन नहीं करने का आग्रह करते हुए कहा कि ऐसा करने से कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल सकता है।

किसानों के संगठन ने राज्य सरकार पर कोविड-19 की स्थिति से निपटने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए घोषणा की थी कि वे 28 मई को पटियाला में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

अपनी सरकार के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उनकी सरकार ने कड़े प्रयास किए हैं और दिल्ली, महाराष्ट्र तथा उत्तर प्रदेश जैसी स्थिति पैदा होने से बचाया है।

एक बयान के अनुसार, सिंह ने किसानों से विरोध प्रदर्शन नहीं करने का आग्रह करते हुए कहा कि ऐसा कर वे खुद के जीवन को ही संकट में डाल रहे हैं। इससे महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई कमजोर पड़ सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बड‍़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों से लोग आएंगे, ऐसी स्थिति में पहले से दूसरी लहर की मार झेल रहे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को लेकर किसानों के प्रति पहले ही एकजुटता प्रकट कर चुकी है।

किसानों को भी राज्य सरकार का समर्थन कर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में उसका साथ देना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers should not protest against Kovid-19, it can spread infection rapidly: Amarinder Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे